bhilainagar-a-six-foot-tall-snake-came-out-at-the-district-congress-president39s-house-a-member-of-nava-nature-rescued-it
bhilainagar-a-six-foot-tall-snake-came-out-at-the-district-congress-president39s-house-a-member-of-nava-nature-rescued-it

भ‍िलाईनगर : जिला कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर निकला छह फीट लंबा सांप, नवा नेचर के सदस्य ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

भिलाई नगर, 16 मई (हि.स.) । जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई अध्यक्ष तुलसी साहू के निवास सेक्टर 2 भिलाई नगर में रविवार सुबह दरवाजे के पास सांप निकला। नोवा लेकर के सदस्य ने पहुंचकर सुरक्षित रूप से उसका रेस्क्यू किया और प्राकृतिक पर्यावास में उसे छोड़ दिया। आज सुबह जब फेरीवाला सब्जी बेचने घर के बाहर आकर आवाज लगाया तो तुलसी साहू जब सब्जी लेने अपने निवास से बाहर आये तो उन्हें अपने दरवाजे के पास सांप दिखाई नहीं दिया, लेकिन जब फेरीवाले से सब्जी लेकर घर के अंदर गए तो उन्हें छह फीट लंबा सांप दिखाई दिया। सांप मेंढक को अपने मुंह में दबा कर रखा था। अनिल सिंह ने नोवा नेचर के अजय कुमार को सूचना दी। बिना देरी करते हुए मौके की जगह पर पहुंचकर छह फीट लंबे सांप का रेस्क्यू किया। नोवा नेचर के अजय कुमार ने बताया कि बोरसी दुर्ग के मकान में जब एक महिला सोई हुई थी तब उनके हाथ में सांप आकर बैठ गया । लेकिन उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि उनके हाथ में सांप है । जब वह हाथ से सरकते हुए बिस्तर के कोने में बैठा तो आखरी सांप के पूछ के जाने पर आंख खुली तो उन्हें एहसास हुआ की चूहा गया है। जब वह हाथ धोने के लिए उठी तो उन्हें सांप दिखाई नहीं दिया। वापस कमरे में पहुंची तो बिस्तर के पास छह फिट लंबा सांप दिखाई दिया। यह देख महिला काफी घबरा गई। पड़ोस के लोगों को आवाज लगाई। पड़ोस के एक बुजुर्ग व्यक्ति बाहर निकल मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू के लिए अजय कुमार को बुलाया सांप घर के अंदर किचन में चूहे के पीछे भागता हुआ दिखाई दिया। वह किचन के वाशबेसिन के जाली में फंस गया। साप को बड़ी ही सावधानी से वाशबेसिन के जाली से निकाला सांप सुरक्षित पकड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in