bhilai-nagar--nova-nature-has-given-protection-to-human-species-in-the-district-and-animal-birds-are-getting-life
bhilai-nagar--nova-nature-has-given-protection-to-human-species-in-the-district-and-animal-birds-are-getting-life

भिलाई नगर- नोवा नेचर ने मानव प्रजाति को जिले में भी सुरक्षा तो पशु पक्षियों को मिल रहा जीवन

भिलाई नगर 11 मई (हि. स.) । नोवा नेचर की कार्यशैली के कारण जिले में मानव प्रजाति की सुरक्षा हो रही है वही पशु पक्षी भी प्राकृतिक पर्यावास पर आसानी से पहुंच रहे हैं। एक तरफ से मानव को सुरक्षा एवं पशुओं को नया जीवन दे रहा है नोवा नेचर । नोवा नेचर इसी प्रयास में कल लोटस सिटी फेस 1 कुम्हारी परसदा रोड पर एक घर से रसैल वाईपर वन विभाग के जिम से एक अजगर एवं शादी के घर से एक विषहीन सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर तीनों ही को उनके प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ा गया। कुम्हारी परसदा स्थित लोटा सर्किट में रविंद्र जैन जब रात के 9:30 बजे घर के अंदर में मोटरसाइकिल अपनी रखें तो उन्हें एहसास ही नहीं हुआ की मोटरसाइकिल पर साप बैठा है। जब वह घर का चैनल दरवाजा बंद कर ताला लगाने लगे तो उन्हें प्रेशर कुकर की सीटी की आवाज सुनाई दी। मोटरसाइकिल की तरफ सामने आकर देखा तो सामने चक्के के पास जुड़ामहामंडल साप रसैल वाईपर गाड़ी से नीचे उतरते हुए दिखा। बिना देरी करते हुए नोवा नेचर के रेस्क्यू टीम को फोन पर सूचना दी गई। नोवा नेचर रेस्क्यू टीम के अवध बिहारी मौके में पहुंचे और सुरक्षित तरीके से रसैल वाईपर का रेस्क्यू किया। खारून नदी के किनारे साप के लिए सही जगह देख छोड़ा गया। वनविभाग दुर्ग के जिम में ट्रेडमिल पर कुंडली मारकर बैठा 12 फीट का अजगर वनविभाग दुर्ग के आवासीय परिसर में जिम बनाया गया है। कोरोना महामारी में लॉकडाउन की वजह से जिम में ताला लगा हुआ है। जिम का ताला जब खोला गया तो उसमें ट्रेडमिल को चालू करके देखा गया लेकिन वह चालू नहीं हुआ जब पट्टे की तरफ नीचे झुककर देखा गया उसमें अजगर साप दिखाई दे रहा था जो कुंडली मार कर बैठा हुआ था नोवा नेचर की रेस्क्यू टीम के सदस्य अजय कुमार मौके में पहुंचे और ट्रेडमिल के मोटर की जगह को स्क्रुड्राइवर की सहायता से खोल प्लेट को बाहर निकाला तो उसके अंदर 12 फीट लगभग का अजगर दिखाई दिया जिसे सुरक्षित तरीके से अजगर का रेस्क्यू कर उसे वनविभाग के सहयोग से राजनांदगांव के जंगल में छोड़ा गया। हिन्दुस्थान समाचार/ अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in