bhilai-health-workers-union-submitted-a-memorandum-to-extend-the-service-period-of-contractual-recruitment-personnel-by-three-months
bhilai-health-workers-union-submitted-a-memorandum-to-extend-the-service-period-of-contractual-recruitment-personnel-by-three-months

भिलाई : स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने संविदा भर्ती कर्मियों की सेवा अवधि तीन माह बढ़ाने सौंपा ज्ञापन

भिलाई नगर, 13 जून (हि.स.) । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम ओएसडी को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य विभाग के एएनएम सहित अन्य पदों पर भर्ती संविदा कर्मियों की सेवा अवधि तीन माह तक बढ़ाए जाने की मांग की है, ताकि इन संविदा कर्मियों को एक वर्ष तक की गई सेवा अवधी का अनुभव भविष्य में अन्य नियुक्ति के समय लाभ प्राप्त हो सके। संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा से भेट कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि सितंबर 2020 को संविदा भर्ती प्रक्रिया के तहत दुर्ग सहित अन्य जिलो मे कोविड 19 महामारी रोकथाम के लिए एएनएम एंव अन्य पदों पर भर्ती की गई थी। नौ माह लगातार कार्य करने के बाद इन कर्मचारियों का सेवाकाल 31 मई 2021 को समाप्त कर दिया गया है। सैय्यद असलम ने बताया कि संघ ने इन संविदा कर्मचारियों को तीन माह सेवावृद्धि देने की मांग की, जिससे इनको एक वर्ष सेवा करने का शासकीय अनुभव मिले। कोविड-19 महामारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सेवा देकर स्थिति नियंत्रण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । सैय्यद असलम ने दूसरी मांग करते हुए कहा कि विभाग में नियमित संविदा पद स्वीकृत कर इन कर्मचारियों को उनमें प्राथमिकता के आधार पर भर्ती कराया जाए । ज्ञापन लेते हुए ओएसडी आशीष वर्मा ने सभी बिंदु पर गंभीरतापूर्वक विचार कर विभाग के प्रमुख सचिव व कलेक्टर दुर्ग से यथासंभव सहयोग कर इन कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने का ठोस आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in