बेमेतरा : भाजपाईयो ने किया जरूरतमंदो को राशन , सब्जी , फल का वितरण

bemetra-bjp-farmers-distributed-ration-vegetables-fruits-to-the-needy
bemetra-bjp-farmers-distributed-ration-vegetables-fruits-to-the-needy

बेमेतरा 5 मई ( हि.स.)। कोरोना महामारी के भयावह माहौल में जब बेमेतरा जिला सहित पूरे छ. ग. में कोरोना संक्रमण और उससे हो रही मौतों में बेतहाशा इजाफा हो रहा है। पूरे प्रदेश में एक माह से लॉकडाउन लगा हुआ है लोग कोरोना से तो इलाज के अभाव में मर ही रहे हैं। साथ ही जरूरतमंद गरीब तबके के लोग अनाज सहित रोजमर्रा की जरूरी सामानों की कमी की वजह से भी बहुत परेशान हैं। बिना काम के एक दिन भी जिस गरीब के घर चूल्हा नही जलता उसका तो जीते जी मरने के समान स्थिति है। ऐसे विकट विपरीत व दुखदाई समय में जरूरतमंद गरीब के रसोई की चिंता करते हुए आज बेमेतरा शहर के मलिन झुग्गी बस्ती जैसे देवार पारा सिंघोरी, कोबिया , विद्यानगर , सुंदरनगर के अति गरीबी में जीवन जीने वाले जरूरतमंद परिवारों को राशन , हरी सब्जी , फल सहित आवश्यक सामग्री दे कर उन परिवारों के तत्कालीन दुख को कुछ कम करने का प्रयास भाजपा परिवार के लोगों के द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विजय सिन्हा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष , बंटी चाचा जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ , विकास तम्बोली जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ , नीलू ठाकुर पार्षद व जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in