bemetra-apl-card-holders-youth-vaccinated-in-antivodaya-cardiac-vaccinations-of-kovid-19
bemetra-apl-card-holders-youth-vaccinated-in-antivodaya-cardiac-vaccinations-of-kovid-19

बेमेतरा : कोविड 19 के अन्तयोदय कार्डधारि‍यों के टीकाकरण में एपीएल कार्डधारी युवाओं ने लगवाया टीका

बेमेतरा, 02 मई (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं कि पहले अन्तयोदय राशन कार्ड धारी को फिर बीपीएल राशन कार्डधारी व उसके बाद अंतिम में एपीएल राशन कार्डधारियों को टीका लगाया जाएगा। उक्त निर्देशों की अव्हेलना साजा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत टिपनी में दिखाई दी, जहां अन्त्योदय राशन कार्डधारियों के टीकाकरण के दौरान नगर पंचायत थान खम्हरिया के एपीएल कार्डधारी युवाओं को भी टीका लगाया गया, जिसकी फोटो उनके द्वारा सोशियल मीडिया में भी शेयर की गई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्वयं बेमेतरा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव व जनपद पंचायत साजा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कांती ध्रुव ने उक्त टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया था। उक्त अनियमितता के संबंध में बेमेतरा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मोबाइल ही नहीं उठाया। हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in