bemetra-22-crore-water-magnification-scheme-pipeline-damaged-rahul
bemetra-22-crore-water-magnification-scheme-pipeline-damaged-rahul

बेमेतरा : 22 करोड़ के जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त : राहुल

बेमेतरा, 12 मई ( हि.स.) । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने बुधवार को जिलाधीश शिव अनंत तयाल व कार्यपालन अभियंता पीएचई जिला.बेमेतरा को पत्र लिखकर ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि सड़क ठेकेदार की लापरवाही से लगभग 22 करोड़ की मीठा पानी जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हुई है। इसकी नुकसान की भरपाई ठेकेदार से करने और क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की जल्द मरम्मत कर शहर में मीठे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। वर्तमान में करीब चार महीने से शहर में मीठे पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। शहर के मध्य से टू लेन सड़क का निर्माण हो रहा है। सड़क निर्माण के दौरान सड़क के बेस निर्माण के लिए की गई खुदाई से जगह.जगह से शहरी जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। चार माह बीत जाने के बाद भी सुधार कार्य ना करने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। लोक निर्माण विभाग के सड़क ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा बेमेतरा शहर की 28 हजार आबादी को भुगतना पड़ रहा। पाइप लाइन की मरम्मत के लिए पीएचई विभाग की ओर से लोकनिर्माण विभाग को करीब 55 लाख रुपये का डिमांड नोट भेजा गया है। उस पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई ना होने से बेमेतरा वासियो को गर्मी के मौसम मे पानी के लिये जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in