Bemetra - Collector took the press conference regarding the preparation of Kavid-19 vaccination.
Bemetra - Collector took the press conference regarding the preparation of Kavid-19 vaccination.

बेमेतरा - काविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली प्रेसवार्ता

बेमेतरा, 14 जनवरी (हि.स.)। कोविड-19 की टीकाकरण की तैयारियों के संबंध मे कलेक्टर शिव अनंत तायल ने गुरुवार शाम प्रेसवार्ता ली। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला बेमेतरा के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली बैच 333 वायल बुधवार को पहुंच चुकी है। जिला बेमेतरा के 26 केन्द्रों मे प्रथम बैच मे कुल 5452 लोगों को टीकाकृत किया जायेगा जिनका नाम कोविन पोर्टल मे पंजीयन किया गया है। कोविड वैक्सीन के लिए हितग्राहियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रदाय की जायेगी। शुभारंभ कार्यक्रम हेतु तीन संस्थाओं का चयन किया गया हे। जिला चिकित्सालय भवन के पीछे सीएसएसडी भवन में, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ शामिल है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता मे पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी संदीप ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. वंदना भेले, कोविड अस्पताल प्रभारी डाॅ. ज्योति जसाठी, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के साथी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि वैक्सीन का भण्डारण प्लस 2 से प्लस 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना है। सभी कोल्ड चैन पाइंट में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिला वैक्सीन स्टोर मे सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गई है। कोविड वैक्सीन हेतु प्रत्येक सेंटर मे कुल 05 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें कुल 150 लोगों को सम्मिलित किया गया है। प्रत्येक टीम मे 02 टीकाकर्मी 01 सुरक्षाकर्मी, 01 सत्यापनकर्ता एवं मोबिलाईजर, एक निगरानीकर्ता रहेंगे। कोविन पोर्टल मे पंजीकृत निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के स्वास्थ्यकर्मी, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की विकासखण्ड वार जानकारी इस प्रकार है। बेमेतरा 2015, बेरला 1160, नवागढ़ 1041, साजा 1236 है। शुभारंभ कार्यक्रम के दिन 300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। प्रत्येक केन्द्र मे 100 डोज लगाये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के बाद उसे आधा घण्टे की निगरानी में रखा जायेगा और 28 दिन के बाद दूसरा डोज लगेगा। यह वैक्सीन भारत मे निर्मित है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन खुले मार्केट एवं निजी अस्पतालों मे उपलब्ध नही है। शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ, महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं सफाई कर्मचारियों को यह टीका लगाया जायेगा। इसके पश्चात पुलिस विभाग और 50 वर्ष से अधिक आयु समूह के नागरिकों को लगेगा। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी एवं मास्क है जरुरी। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल शर्मा/चंद्रनारायण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in