bemetara-wake-administration-after-five-deaths-in-a-family-set-up-corona-investigation-camp
bemetara-wake-administration-after-five-deaths-in-a-family-set-up-corona-investigation-camp

बेमेतरा : एक परिवार में पाॅच मौतों के बाद जागा प्रशासन, लगाया कोरोना जांच शिविर

बेमेतरा, 06 मई ( हि.स.) । थान खम्हरिया.समीपस्थ ग्राम उमराव नगर में एक शिक्षक के परिवार में एक माह के भीतर एक एक कर पाँच लोगो की मौत के बाद प्रशासन जागा और स्वास्थ्य विभाग ने उमरावनगर में गुरुवार को कोरोना जांच शिविर लगाया। ग्रामीणो ने जागरुकता दिखाई और 85 लोगों ने जांच कराया, जिसमे 61 लोगों का एन्टीजन व 24 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट लिया गया। एन्टीजन टेस्ट में 12 ग्रामीण कोरोना पाॅजिटिव पाये गये और भी ग्रामीण जांच हेतु शिविर में पहुँचे थे, परंतु किट खत्म होने के कारण वापस चले गये। एसडीएम साजा रश्मि ठाकुर के आदेश पर पुनः शिविर लगाने की बात स्वास्थ्य विभाग ने कही है। संक्रमितों व कुछ में लक्षण दिखने वाले मरीजो को मुफ्त में दवाई का वितरण भी किया गया। हिन्दूस्थान समाचार / गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in