Stock Market Open: घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के

Stock Market Open: घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन ही गिरावट का रुख बना हुआ है। पिछले लगातार पांच कारोबारी दिनों से घरेलू बाजार पर दबाव बना हुआ है।
Stock Market
Stock Market

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन ही गिरावट का रुख बना हुआ है। पिछले लगातार पांच कारोबारी दिनों से घरेलू बाजार पर दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में कुछ देर खरीदारी का रुख भी बना। लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत और निफ्टी 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

इन शेयरों में दिखी मजबूती

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 3.89 प्रतिशत से लेकर 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलटी माइंडट्री, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 1.92 प्रतिशत से लेकर 0.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

906 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,944 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,038 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 906 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 73.84 अंक की मामूली बढ़त

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 73.84 अंक की मामूली बढ़त के साथ 66,082.99 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 66,118.56 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 66 हजार अंक के स्तर से भी नीचे चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 157.07 अंक की कमजोरी के साथ 65,852.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में 53.25 अंक की गिरावट दर्ज

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी आज 3.95 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 19,678.20 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी उछल कर 19,713.65 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक ने लाल निशान में 19,614.20 अंक तक गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 53.25 अंक की गिरावट के साथ 19,621 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 73.84 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,082.99 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 3.95 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,678.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 221.09 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 66,009.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 68.10 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूट कर 19,674.25 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in