barricades-deployed-in-the-container-area-police-personnel-deployed
barricades-deployed-in-the-container-area-police-personnel-deployed

कंटेनमेंट क्षेत्र में लगा बैरिकेड्स, पुलिस जवान तैनात

धमतरी 11 अप्रैल ( हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व से धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू है। जिले में 11 अप्रैल की रात्रि 12 बजे से लाकडाउन घोषित किया गया है। शहर के कुछ वार्डो में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्हें जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट घोषित) कर यहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवान तैनात किए गए है, ताकि कोई भी व्यक्ति नियम का उल्लंघन न क सके। सुरक्षा की दृष्टिकोण से धमतरी शहर के हटकेशर, विवेकानंद वार्ड, गोकुलपुर, मराठापारा, अंबेडकर वार्ड एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड को जोखिम क्षेत्र घोषित करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया हैे। यहां सुबह आठ से सुबह 10 बजे तक छोड़कर समस्त व्यवसायिक एवं गैर व्यवसायिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित होने से निर्धारित समय 10 बजे जोखिम एरिया में स्थित दुकानों को बंद कराकर व्यवस्था बनाई गई। एसपी बीपी राजभानू के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए धमतरी पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने जुटी हुई है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, इसे देखते हुए स्वयं के द्वारा संक्रमण से बचने सुरक्षात्मक उपाय किया जाना अति आवश्यक है। एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में राजस्व अमला के साथ मिलकर कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग कर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था एवं पेट्रोलिंग लगाई गई है। साथ ही धमतरी पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान पीए सिस्टम के माध्यम से नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों को बताते हुए प्रशासन के आदेशों का पालन करने, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, घर से बाहर निकलने की स्थिति में मास्क या फेस कवर लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने, स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने व अपने घर के सदस्यों को खासकर बुजुर्गों व बच्चों के संपर्क में नहीं आने समझाईश दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार विनोद कुमार साहू, नायब तहसीलदार राहुल शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, यातायात प्रभारी गगन बाजपेयी एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थेे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in