baikunthpur-former-mla-gulab-singh-dies
baikunthpur-former-mla-gulab-singh-dies

बैकुंठपुर : पूर्व विधायक गुलाब सिंह का निधन

बैकुंठपुर/रायपुर , 25 मार्च (हि.स.)। पूर्व विधायक गुलाब सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। आज सुबह 6 बजे बैकुंठपुर के जिला चिकत्सालय में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी मिली है कि वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। जिला अस्पताल में उनका डायलसिस हो रहा था। गुलाब सिंह 1998 और 2003 में मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस विधायक थे। गुलाब सिंह विद्याचरण शुक्ल के करीबी थे और बाद में वे जोगी के साथ चले आए। गुलाब सिंह कोरिया ज़िले में जोगी की पार्टी के प्रमुख चेहरे थे। गुलाब सिंह की गिनती बेहद लोकप्रिय नेताओं में होती थी। गुलाब सिंह लंबे अरसे से शुगर की बीमारी से जूझ रहे थे, उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही थी और उसका नियमित डायलिसिस होता था। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in