कम्प्यूटर बाबा बोले-मेरी हत्या की हो रही साजिश, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा
कम्प्यूटर बाबा बोले-मेरी हत्या की हो रही साजिश, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

कम्प्यूटर बाबा बोले-मेरी हत्या की हो रही साजिश, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

भोपाल, 10 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान नर्मदा समेत नदी न्यास के अध्यक्ष रहे संत कम्प्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरी हत्या की साजिश हो रही है। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। हमेशा विवादों में रहे कम्प्यूटर बाबा ने बुधवार को भोपाल में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। मां नर्मदा की रक्षार्थ हमने कई रेत माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की, जिसके फलस्वरूप माफियाओं से हमारी जान को खतरा है, किन्तु मध्यप्रदेश सरकार ने हमारी एक्स श्रेणी की सुरक्षा हटा दी। एक तरफ देश मे संतों की हत्याएं की जा रही है और दूसरी तरफ उक्त विषय पर घडिय़ाली आंसू बहाने वाली भाजपा सरकार संतो की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। अब मेरी हत्या की साजिश हो रही है। अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने मीडिया को एक पत्र दिखाया, जो कि उन्होंने मुख्य सचिव के नाम लिखा है। उन्होंने कहा है कि मैंने प्रदेश के सचिव मुख्य को पत्र लिखकर सुरक्षा देने का आग्रह किया है, जिससे हम मां नर्मदा की सेवा बिना किसी रुकावट कर सकें। इस पत्र में उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। वहीं, भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि में बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in