बलिया में कोरोना के दो नए मामले, एक्टिव केस महज 12
बलिया में कोरोना के दो नए मामले, एक्टिव केस महज 12

बलिया में कोरोना के दो नए मामले, एक्टिव केस महज 12

बलिया, 12 जून (हि. स.)। जिले में शुक्रवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए। इसको मिलाकर जिले में अब तक कोरोना के कुल 61 केस मिल चुके हैं। जिले में तक कुल 2781 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल लिए गए हैं। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गड़वार ब्लाक के छतवा और बाँसडीह ब्लाक के केवरा गांव में एक-एक नए मरीज मिले हैं। इनकी सैम्पलिंग 6 जून को हुई थी। जिलाधिकारी ने दोनों गांवों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। 49 मरीजों को छुट्टी, 12 एक्टिव केस भले ही रह रह कर जिले में कोरोना के केस सामने आते जा रहे हैं, लेकिन कोरोना के मामले में जनपद काफी बेहतर स्थिति में है। यहां आज मिले दो केसों को मिलाकर कुल पॉजिटिव केस 61 हैं। जिनमें से 49 मरीन ठीक होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में मात्र 12 एक्टिव केस हैं। राहत की बात है कि एकाध को छोड़ किसी भी मरीज में कोई लक्षण नहीं था। रिकवरी रेट बेहतर रहा और अब तक कोई जनहानि नहीं हुई। अभी 324 लोगों के कोरोना टेस्ट की जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। यहां एक एलटी को छोड़ जिले का कोई भी कोरोना योद्धा इसकी चपेट में नहीं आया। सात हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में परिवर्तित हो चुके जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 43 हो गयी थी। इनमें 5 व 7 जून को जहां मरीज मिले थे, उन गांवों में दोबारा मरीज नहीं मिलने पर हॉटस्पॉट खत्म कर ग्रीन जोन में परिवर्तित कर दिया गया है। रेवती के भैंसहा गांव में दोबारा मरीज मिलने पर वहां कन्टेनमेंट जोन बना रहेगा। 22 जून के बाद स्थिति बेहतर होने का अनुमान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासियों की वजह से थोड़ी सेंसिटिविटी पैदा हुई। जिले में मिले कुल पॉजिटिव केस में दो केस ही लोकल हैं। हालांकि, एकाध मरीजों में ही लक्षण भी मिले थे। बाकी सभी लक्षणविहीन थे। जिलाधिकारी ने कहा कि पहली जून तक जिले में प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला जारी था। उनका 21 दिन का होम क्वारांटाइन पीरियड 22 जून को पूरा होगा। ऐसे में यह जरूरी है कि 22 जून तक विशेष सावधानी बरतें। आशा है, उसके बाद स्थिति बेहतर होनी शुरू हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.