Life Insurance Policy लेने से पहले 5 बातों का रखें ध्यान, जानें काम की बात

Life Insurance Policy लेने से पहले 5 बातों का रखें ध्यान, जानें काम की बात
Life Insurance Policy लेने से पहले 5 बातों का रखें ध्यान, जानें काम की बात

नई दिल्ली | Life Insurance Policy: आज के भागदौड़ भरे दौर में जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है, ऐसे में पारिवार की आर्थिक सुरक्षा की चिंता और भी जरूरी हो जाती है। दुर्भाग्यवश अगर परिवार के मुखिया या कमाऊ व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार पर सिर्फ दुखों का ही नहीं बल्कि गरीबी का भी पहाड़ टूट जाता है। ऐसे में हर किसी को लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) या जीवन बीमा (Jivan Bima) कराना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी अनहोनी के कारण परिवार के सदस्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy) या जीवन बीमा (Jivan Bima) खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अक्सर लोग जल्दबाजी में गलत पॉलिसी खरीद लेते हैं। इसलिए पॉलिसी खरीदते समय प्रीमियम, बजट, कंपनी, पॉलिसी की अवधि जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बजट के मुताबिक चुनें पॉलिसी

सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपको कितने जीवन बीमा कवर (Jivan Bima Cover) की जरूरत है। इसके लिए आपको इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स मिल जाएंगी जहां फाइनेंस कैलकुलेटर (Insurance Calculator) की मदद से आप एक रकम तय कर सकते हैं। इसके अलावा आप बीमा पॉलिसी इंवेस्टमेंट की बजाए रिस्क कवरेज चुन सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो सालाना इनकम का मिनिमम 10 गुना का लाइफ इंश्योरेंस कवर (Life Insurance Cover) लेना चाहिए।

कंपनी की तुलना करके खरीदें पॉलिसी

लाइफ इंश्योरेंस (How to Purchase Life Insurance Policy) खरीदने से पहले कंपनी का क्लेम रेश्यो (Policy Claim Ratio) देखना चाहिए। टर्म प्लान लेने वाले धारक उन्हीं कंपनी से पॉलिसी खरीदें रहे हैं जिनका क्लेम रेश्यो 95% हो। इसके लिए आप बीमा एग्रीगेटर वेबसाइट्स (Insurance Aggregator Websites) पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अपने बजट के आधार पर भी कंपनी उनके प्लान चुन सकते हैं।

अलग-अलग कंपनियों से खरीदें पॉलिसी

अगर आप जीवन बीमा कवर (Life Insurance Policy) के लिए ज्यादा रकम चाहते हैं तो एक ही कंपनी के प्लान में इन्वेस्ट करने की जगह अलग-अलग कंपनियों के प्लान (Insurance Policy Plans) खरीदें। मान लीजिए आप 1 करोड़ रुपये का कवर लेते हैं तो आपको दो कंपनी से 50-50 लाख रुपये कवर वाली पॉलिसी खरीदनी चाहिए। इसके मुख्यत दो फायदे हैं...

  • बीमा धारक की मृत्यु होने पर यदि एक बीमा कंपनी दावा खारिज करती है तो दूसरी से मंजूर होने की संभावना बचती है।

  • बीमा की जरूरत कम होने पर एक पॉलिसी को सरेंडर कर दूसरी चालू रख सकते हैं।

पॉलिसी का टाइम पीरियड

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का टाइम पीरियड (Insurance Policy Time Period) काफी मायने रखती है। सामान्य तौर पर लोगों के रिटायरमेंट तक उनकी अधिकतर आर्थिक जिम्मेदारियां लगभग पूर हो जाती हैं। इसलिए पॉलिसी का टाइम पीरियड (Insurance Policy Tenure) उतना ही हो जो रिटायरमेंट की उम्र के आसपास ही पूरी हो जाए।

कौन-सी पॉलिसी और कैसे खरीदें

इंटरनेट के इस दौर में आप बीमा एग्रीगेटर वेबसाइट्स (Insurance Aggregator Websites) पर जानकारी हासिल कर सकते हैं कि किस कंपनी की कौन-सी पॉलिसी खरीदनी (How to Buy Life Insurance Policy) चाहिए। साथ ही दूसरी कंपनी के प्लान की तुलना कर सकते हैं। पॉलिसी के फीचर और बीमा की अपनी जरूरत के अनुसार पॉलिसी खरीद सकते हैं। आप पॉलिसी ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। पॉलिसी ऑनलाइन खरीदना सस्ता और आसान रहता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in