रेलवे में निकली 10वीं पास के लिए 3000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

रेलवे में निकली 10वीं पास के लिए 3000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
Railway Jobs 2021: रेलवे में निकली 10वीं पास के लिए 3000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 3000 से ज्यादा भर्तियां (Railway Jobs 2021) निकाली हैं। पूर्वी रेलवे ने हावड़ा, आसनसोल, सियालदह, कांचरापाड़ा, मालदा, जमालपुर और लिलुआ डिविजन के लिए यह आवेदन मंगाए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 3 नवंबर तक चलेगी।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक रेलवे भर्ती सेल की वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Railway Jobs 2021) कर सकते हैं। चयन के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट 18 नवंबर को जारी की जाएगी। बता दें कि कुल 3366 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है।

वैकेंसी डीटेल्स

  • सियालदह डिविजन- 1123

  • हावड़ा डिविजन - 659

  • जमालपुर डिविजन- 678

  • आसनसोल डिविजन- 412

  • लिलुआ डिविजन- 204

  • कांचरापाड़ा डिविजन - 190

  • मालदा डिविजन- 100

योग्यता, उम्र व आवेदन शुल्क

आरआरसी के मुताबिक, अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदक का कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या इसके समकक्ष पास होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक (Railway Jobs 2021) के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदक की उम्र 15 से अधिकतम 24 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (Railway Jobs 2021) के लिए रेलवे की तरफ से आवेदन शुल्क तय किया गया है। अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन शुल्क चुकाना होगा। वहीं महिलाओं और सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

रेलवे अप्रेंटिसशिप भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां चेक करें

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in