बिहार में 8386 पीटी टीचर्स की भर्ती का रास्ता साफ, जारी हुआ नोटिफिकेशन

बिहार में 8386 पीटी टीचर्स की भर्ती का रास्ता साफ, जारी हुआ नोटिफिकेशन
Bihar PT Teacher Recruitment 2021: बिहार में 8386 पीटी टीचर्स की भर्ती का रास्ता साफ, जारी हुआ नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। बिहार में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिये अच्‍छी खबर है। लंबे समय से रुकी पीटी टीचर भर्ती (Bihar PT Teacher Recruitment 2021) प्रक्रिया अब एक बार फिर शुरू होने जा रही है। बिहार शिक्षा विभाग ने राज्‍य के हर प्राइमरी स्‍कूल के लिये एक पीटी टीचर पद के गठन को अनुमति दे दी है। राज्‍य में कुल 8386 प्राइमरी स्‍कूल हैं, इसलिए इतने ही पदों पर पीटी टीचर की भर्ती होगी।

इस फैसले को मंजूरी मिलने के बाद, संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राज्य कैबिनेट ने भी इस पर (Bihar PT Teacher Recruitment 2021) मुहर लगा दी है। बिहार के महालेखागार को भर्ती की पूरी प्रक्रिया में आने वाले खर्च का ब्यौरा भेज दिया गया है।

कितनी होगा सैलरी

फिलहाल इन पर चयन और नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों (Bihar PT Teacher Recruitment 2021) को हर महीने 8000 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा 200 रुपये का वेतन वृद्ध‍ि भी प्राप्‍त होगा।

पहले 3523 पदों पर होगी भर्ती

वैसे तो राज्य में कुल 8000 से ज्‍यादा पदों पर भर्त‍ियां (Bihar PT Teacher Recruitment 2021) होनी हैं, लेकिन अभी 3523 पदों पर भर्ती होगी। दरअसल, इन पदों के लिये बिहार स्‍कूल एग्‍जाम कमिशन ने एससीईआरटी की मदद से दिसंबर 2019 में परीक्षा आयोजित कर चुका है। इस परीक्षा में 3523 उम्‍मीदवार ही क्‍वालिफाई कर पाए थे, इसलिये सबसे पहले उन उम्‍मीदवारों की भर्ती होगी, जिन्‍होंने योग्‍यता परीक्षा पास कर ली है।

तर्क है कि इससे भर्ती प्रक्रिया का खर्च भी बचेगा। 8383 पीटी टीचर पदों पर भर्ती (Bihar PT Teacher Recruitment 2021) में करीब 81 करोड़ रुपए वार्षिक तौर पर खर्च आएगा। जबकि योग्‍यता परीक्षा में सफल 3523 की बहाली होती है तो इनपर करीब 34 करोड़ का प्रति वर्ष खर्च संभावित है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in