Bank Holidays List November 2021: नवंबर में जल्द निपटा लें बैंकों से जुड़े काम, 17 दिन बंद रहेंगे बैंक... देखिए पूरी लिस्ट

Bank Holidays List November 2021: नवंबर में जल्द निपटा लें बैंकों से जुड़े काम, 17 दिन बंद रहेंगे बैंक... देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। अक्टूबर का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। त्योहारों की वजह से वैसे भी नवंबर महीने में बैंकिंग (Bank Holidays List November 2021) से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं। दरअसल, देश के कई प्राइवेट और सरकारी बैंक छुट्टियों की वजह से बंद रहेंगे। नवंबर में लगभग 17 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथ शनिवार के साथ रविवार भी शामिल हैं।

ऐसे में जिन लोगों को नवंबर में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं, उन्हें छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List November 2021) एक बार चेक कर अपने काम की प्लानिंग पहले ही कर लेनी चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक वैसे भी विभिन्न शहरों में बैंकों के लिए छुट्टियों की सूची जारी करता है। छुट्टी के दिन बैंक ग्राहक अपनी बैंक शाखाओं में पैसे नहीं निकाल सकेंगे और न ही जमा कर सकेंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार ने छुट्टियों को तीन कैटगरी (Bank Holidays List November 2021) में बांटा है, जिसके तहत बैंक हॉलीडे भी शामिल होते हैं। इन तीन श्रेणियों में-हॉलीडे अंडर निगोशिएबल एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स शामिल हैं।

यदि आप भी बैंक से जुड़े काम सोच कर बैठे हैं तो आपको बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays List November 2021) के बारे में जानकारी रखनी होती है। कहीं ऐसा न हो कि आप किसी काम से निकलें और बैंक बंद मिले। आज हम आपको नवंबर महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलीडे्स की लिस्ट साझा कर रहे हैं, ताकि आप समय रहते अपने काम निपटा सकते हैं।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

  • 1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के अवसर पर बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।

  • 3 नवंबर- नरक चतुर्दशी के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।

  • 4 नवंबर- दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/काली पूजा के अवसर पर बेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

  • 5 नवंबर- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में दिवाली (बाली प्रतिपदा)/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/गोवर्धन पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

  • 6 नवंबर- गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

  • 10 नवंबर- छठ पूजा/सायं अर्घ्य के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

  • 11 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे।

  • 12 नवंबर- वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

  • 19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

  • 22 नवंबर- कनकदास जयंती के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।

  • 23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

  • इन छुट्टियों के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण 13 नवंबर, और 27 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। रविवार के कारण 7 नवंबर, 14, 21 और 28 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे।

  • बता दें कि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं छुट्टियों (Bank Holidays List November 2021) पर भी काम करती रहेंगी। बैंक ग्राहक छुट्टियों के कारण बैंक शाखाओं में पैसा नहीं निकाल पाएंगे और न ही जमा कर पाएंगे। हालांकि इन दिनों एटीएम, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी रहेगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in