
नई दिल्ली। असम राइफल्स में ग्रुप बी और सी के रिक्त पदों पर भर्तियां (Assam Rifles Recruitment 2021) निकाली गई हैं। असम राइफल्स महानिदेशक कार्यालय द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती के तहत टेक्निकल और ट्रेड्समैन के पदों पर वैंकेसी निकली है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया (Assam Rifles Recruitment 2021) के तहत 1230 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी जो 25 अक्टूबर तक चलेगी।
भर्ती (Assam Rifles Recruitment 2021) के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 1 दिसंबर 2021 को पूर्वोत्तर के राज्यों में बनाए गए केंद्रों पर होगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन 11 सितंबर को जारी होगा। हालांकि, अब तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक, 10वीं या उससे ऊपर की शैक्षिक योग्यता वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
असम राइफल्स की इस भर्ती (Assam Rifles Recruitment 2021) में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल और लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
दोनों परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इसके बाद मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल एक्जाम क्लीयर करने वाले कैंडिडेट (Assam Rifles Recruitment 2021) का इसके बाद डॉक्यूमेंट वेिरफिकेशन और फिर ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।