आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया

थानाभवन (शमली), 07 जून (हि.स.)। चौधरी अतर सिंह डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविका प्रियंका देवी ने अपने गांव वकीलगढ़ में फल, सब्जी व खेत में काम करने वाले मजदूरों को कोरोना से संबंधित विभिन्न जानकारियां दीं। उन्हें आरोग्य सेतु एप व आयुष कवच डाउनलोड कराया। छात्रा ने बताया कि वे दिन प्रतिदिन अनेक लोगों के संपर्क में आते हैं। इसलिए आरोग्य सेतु एप व आयुष कवच डाउनलोड करना अनिवार्य है, जिससे वे सतर्क होकर कोरोना महामारी से अपनी व अपने परिवार की रक्षा कर सके । कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज रानी ने बताया कि छात्रा द्वारा ऐसे लोगों को जागरुक किया जा रहा है, जो बहुत सारी बातों से अनभिज्ञ हैं। कोरोना के सम्बंध में वे जानकारी द्वारा अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं । हम सब का भी ये कर्तव्य होना चाहिए कि हम ऐसे सभी व्यक्तियों को जागरुक करे जो दिन प्रतिदिन सैकड़ो लोगो के संपर्क में आते हैं। ऐसा करने से हम कोरोना की चेन को तोड़ सकते हैं। काफी लोगों ने एप को लोड किया। हिन्दुस्थान समाचार/मोनू सैनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in