बीरभूम जिले जाने के दौरान आरामबाग में फंसे नौ श्रमिक

बीरभूम जिले जाने के दौरान आरामबाग में फंसे नौ श्रमिक

बीरभूम जिले जाने के दौरान आरामबाग में फंसे नौ श्रमिक आरामबाग(हुगली), 30 मार्च (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा के पास शंकरपुर से बीरभूम जिले में जा रहे नौ श्रमिक रविवार देर रात से हुगली जिले के आरामबाग में ही फंसे हुए हैं। सोमवार को इन श्रमिकों ने बताया कि वे शंकरपुर में सरकारी निर्माण कार्य में जुटे थे। काम समाप्त होने के बाद स्थानीय प्रखंड विकास अधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही वे शंकरपुर से निकले। लेकिन हुगली जिले के आरामबाग के चांदूर इलाके में प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। वे वर्तमान में चांदूर इलाके में नदी के किनारे फंसे हुए है। श्रमिकों का कहना है कि उनके पास मौजूद रुपए पैसे भी खत्म हो चुके हैं। उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं। प्रशासन या तो उन्हें उनके घर भिजवाए या उनके खाने-पीने रहने का प्रबंध करवाए। वहीं दूसरी तरफ इन श्रमिकों के परिवार के लोग भी परेशान है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in