कोरोना संकट में परीक्षाओ के आयोजन रोकने को ले आरा में छात्र संगठनों का हंगामा जारी
कोरोना संकट में परीक्षाओ के आयोजन रोकने को ले आरा में छात्र संगठनों का हंगामा जारी

कोरोना संकट में परीक्षाओ के आयोजन रोकने को ले आरा में छात्र संगठनों का हंगामा जारी

आरा,24 जून(हि. स)।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में जुलाई से शुरू कराई जाने वाली परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वि.वि के परीक्षा विभाग की आनन फानन में जारी की गई परीक्षा की तिथि को लेकर छात्र संघ और कई छात्र संगठनों ने एकसाथ आपत्ति दर्ज करा दी है। छात्र संघ और विभिन्न छात्र संगठनों की आपत्ति के बाद अब लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। छात्र नेताओं ने कोरोना की विकट स्थिति को देखते हुए जुलाई माह में शुरू होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा छात्र संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना को लेकर अभी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह चालू नही हुआ है। आरा,बक्सर,सासाराम और भभुआ से जुड़े जिलो के कॉलेज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं। विश्वविद्यालय के इन चार जिलों के छात्र छात्राएं वि.वि मुख्यालय आरा के पीजी विभागों में पढ़ने ट्रेन या बस द्वारा आरा पहुंचते हैं। सासाराम से आरा आने जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बन्द है। सभी रेल खण्डों की पैसेंजर ट्रेन अभी नही चल रही है। कोरोना का संकट कम नही हुआ है और लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में परीक्षाओं का आयोजन खतरे से खाली नही है। बता दें कि वि.वि के परीक्षा विभाग ने एक जुलाई से गृह केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर एक सत्र 2019-21 की परीक्षाओं के शुरू कराए जाने की घोषणा की। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in