कोविड अस्पतालों में बेड की अनुपलब्धता पर अमित मालवीय ने ममता सरकार को घेरा

कोविड अस्पतालों में बेड की अनुपलब्धता पर अमित मालवीय ने ममता सरकार को घेरा
कोविड अस्पतालों में बेड की अनुपलब्धता पर अमित मालवीय ने ममता सरकार को घेरा

कोलकाता, 10 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल के कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में बेड की अनुपलब्धता को लेकर ममता बनर्जी की सरकार के दावे पर सवाल खड़ा किया है। अभी एक दिन पहले ही कोलकाता के बेहला इलाके में एक ही परिवार के मां-बाप और बेटे ने कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पतालों में जगह नहीं मिलने की वजह से खुदकुशी कर ली थी। इस खबर को आधार बनाकर ट्विटर पर अमित मालवीय ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में केवल 22.96 फ़ीसदी बेड भरे हुए हैं। लेकिन आश्चर्य है कि मरीजों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। अब एक परिवार के सभी 3 सदस्यों ने इस वजह से खुदकुशी कर ली क्योंकि अस्पतालों ने उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में भी विसंगतियां है। अमित मालवीय लगातार पश्चिम बंगाल सरकार पर कोरोना संक्रमण के आंकड़े छिपाने के आरोप लगाते रहे हैं, जबकि ममता सरकार उन पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाती है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in