अजय मारू ने केंद्र से पलांडू स्थित आईसीएआर के अनुसंधान एवं विकास केंद्र को अपग्रेड करने का आग्रह किया
अजय मारू ने केंद्र से पलांडू स्थित आईसीएआर के अनुसंधान एवं विकास केंद्र को अपग्रेड करने का आग्रह किया

अजय मारू ने केंद्र से पलांडू स्थित आईसीएआर के अनुसंधान एवं विकास केंद्र को अपग्रेड करने का आग्रह किया

रांची, 22 जून ( हि.स.) राज्य सभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने केंद्र सरकार से पलांडू स्थित आईसीएआर के अनुसंधान एवं विकास केंद्र को अपग्रेड करने का आग्रह किया है । मारू ने सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री से इस आशय का आग्रह किया और कहा है कि यह अनुसंधान केंद्र झारखंड में सब्जी एवं हल के अनुसंधान में मील का पत्थर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा की इस केंद्र से भारी मात्रा में बीज अन्य राज्यों में ले जाया जाता है ।उन्होंने कहा की पलांडू में करीब 50 से अधिक सब्जियों के बीज का झारखंड एवं छत्तीसगढ़ सहित कुछ अन्य राज्यों में किसान उपयोग कर उससे अपनी आय बढ़ा रहे हैं । केंद्र के प्रमुख एवं वैज्ञानिक डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि कि केवल परवल के बीच अन्य राज्यों में आपूर्ति की जा रही है जिससे किसान लाखों रुपए कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन बड़ी संख्या में किसानों को केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाता है और उसका लाभ वे उठाते हैं ।डॉ सिंह ने बताया की पलांडू का क्षेत्र 600 एकड़ में फैला हुआ है लेकिन स्थापना के बाद इसका अपग्रेडेशन नहीं किया गया है फिर भी केंद्र के वैज्ञानिक अपने अनुसंधान के जरिए अनेक बीज तैयार कर रहे हैं इससे किसानों को लाभ मिल रहा है । हिंदुस्थान समाचार /विनय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in