समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने एसएसपी को दिये 500 फेस शील्ड
news
समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने एसएसपी को दिये 500 फेस शील्ड
रांची, 12 जून (हि.स.) । रांची के रहने वाले बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर और समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने कोरोना वारियर्स के रूप में लड़ रहे पुलिसकर्मियों के लिए शुक्रवार को 500 फेस शील्ड दिया। सिंह ने एसएसपी अनीश गुप्ता के हाथों में 500 पीस फेस शील्ड सौंपा। उन्होंने रांची पुलिस की सराहना की और कहा कि कोरोना को लेकर जहां सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रह रहे थे। वहीं पुलिस के जवान दिन -रात लोगों की सुरक्षा और सेवा में जुटे हुए थे। सिंह ने कहा कि कोरोना वारियर्स को सहयोग और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है, ताकि कोरोना वॉरियर्स संक्रमण से डट कर मुकाबला कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/वंदना-hindusthansamachar.in