कृषि राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी पीपीई किट
कृषि राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी पीपीई किट

कृषि राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी पीपीई किट

औरैया, 12 जून (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इस समय सब लोग भयभीत हैं इससे बचाव के लिए उपाय भी बताये जा रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव जाकर लोगों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने में लगे हुए हैं वह जरूरतमंदों को सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं। शुक्रवार को दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उदयीपुर में भम्रण कर गांव के प्रत्येक गलियों में डोर टू डोर सम्पर्क कर लोगों को मास्क, साबुन का वितरण कर उन्हें घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दी। वही हॉटस्पॉट क्षेत्र सेनपुर में गांव के बाहर प्रमुख कार्यकर्ता को सेनपुर गांव में साबुन, मास्क बाटने के लिए दिए और अपील कर कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से हमें जीतना है इसके लिये घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाना है तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करना है, हाथ दिन में कई बार धोना है। वही, समाधान पुर्वा स्थित सीएमओ कार्यालय जाकर जिले में कोविड मरीजो के व्यवस्थाओं की देखरेख के बारे में जानकारी ली। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की सराहना की। सीएमओ औरेया को निर्देश दिए कि मरीजो की देखरेख में कोई कमी न हो इसके लिए समुचित व्यवस्था करे। वही सीएमओ औरेया डॉ. अर्चना श्रीवास्तव को कोविड अस्पताल में लगे स्वास्थ्य कर्मियो के लिए पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क दिए। इस अवसर पर एसीएमओ अशोक कुमार, दिबियापुर सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव, एडवोकेट शयाम राजपूत, राज्यमन्त्री पीआरओ प्रमोद राजपूत, विपिन राजपूत सर्वेश भदौरिया, निजी पीआरओ प्रमोद राजपूत, विपिन राजपूत, गौरव राजपूत, अमित चतुर्वेदी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.