विपक्ष की बैठक के बाद कश्मीर के नेताओं ने महात्मा गांधी से लेकर जम्हूरियत तक का किया जिक्र, जानें क्या कहा?

विपक्ष की बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं। इस दौरान कश्मीर के नेताओं ने जम्हूरियत से लेकर गांधी और गोडसे तक का जिक्र किया।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी पार्टियों की पटना में बैठक हुई। इस बैठक में 15 दलों के नेता शामिल हुए। वहीं इस बैठक में जम्मू और कश्मीर के नेता भी शामिल हुए। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं। इस दौरान कश्मीर के नेताओं ने जम्हूरियत से लेकर गांधी और गोडसे तक का जिक्र किया।

महबूबा मुफ्ती ने महात्मा गांधी का किया जिक्र

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो भी हमारे साथ जम्मू कश्मीर में हुआ वो ही अब पूरे देश में हो रहा है। हम महात्मा गांधी द्वारा दिए गए आइडिया ऑफ इंडिया के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी कोशिश है कि गांधी के देश को गोडसे का मुल्क नहीं बनने दिया जाए। मुफ्ती ने आगे कहा कि देश में भाजपा ने ऐसा माहौल बना दिया है कि बीते 9 सालों में मुसलमानों के ऊपर बेइंतेहा जुल्म हो रहा है, बीजेपी भारत में आरएसएस का एजेंडा लागू  करना चाहती है। 

उमर अब्दुल्ला ने दिलाई जम्हूरियत की याद

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक करना साधारण बात नहीं है इसके लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के अधिकांश राजनीतिक दल इस बैठक में शामिल हैं। यह विचारधारा एवं वसूल की लड़ाई है। इस देश को बर्बादी से बचाने के लिए हम लोग एकजुट हो चुके हैं। मैं और महबूबा मुफ्ती उस राज्य से आते हैं जाते हैं जहां जम्हूरियत को खत्म किया गया। जम्मू कश्मीर को दुबारा रियासत का दर्जा मिलना चाहिए।

Related Stories

No stories found.