नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर एक बार सीबीआई शिकंजा कसने जा रही है। मंगलावार का दिन राजद सुप्रिमो के लिए काफी मुश्किल भरा दिन रह सकता है। सीबीआई पूर्व मुंख्यमंत्री लालू यादव से IRCTCघोटालें पर पूछताछ करने जा रही है। वहीं सोमवार को जाच एजेंसी ने IRCTCघोटाले पर लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ की है।सीबीआई ने कुछ दिन पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में नोटिस भेजा था।
15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा
सीबीआई की 12 सदस्यों की टीम सोमवार की सुबह 10.30 बजे राबड़ी आवास पर दस्तक दी। जांच एजेंसी की टीम जमीन के बदले नौकरी मामले में जांच करने पहुंची। सीबीआई ने राबड़ी देवी 4 घंटो तक पूछताछ की। यह खबर जैसे ही पटना के सियासी गलियारों फैली वैसी ही हड़कंप मच गया। राजद के कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंच कर इस एक्शन का विरोध करने लगे और इसे बदले की कार्रवाई बताया। इस घोटाले के मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। ये समन ऐसे वक्त पर जारी हुआ है, जब लालू सिंगापुर से हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट करा स्वदेश लौटे हैं।
18 मई को सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था
ये घोटाला उस समय का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थी।दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली थी। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। 18 मई को सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया।