adequate-stock-of-corona-testing-kit-in-chhattisgarh
adequate-stock-of-corona-testing-kit-in-chhattisgarh

छत्‍तीसगढ़ में कोरोना टेस्टिंग किट का पर्याप्त स्टॉक

- 4 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किट अगले सप्ताह पहुंचेगा, खरीदी आदेश जारी - पिछले दो दिनों में लगभग 75 हजार सैंपलों की जांच रायपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में अभी कोरोना जांच के लिए टेस्टिंग किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने बताया कि आज एक लाख रैपिड एंटीजन किट की आपूर्ति हुई है। 5 अप्रैल को एक लाख तथा 6 अप्रैल को एक लाख पांच हजार किट प्रदेश को और मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग के पास अभी दो लाख 28 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट किट मौजूद हैं। विगत 27 मार्च को चार लाख किट की आपूर्ति के लिए खरीदी आदेश जारी किए गए हैं। ये टेस्ट किट अगले सप्ताह विभाग को मिल जाएंगे। प्रदेश में फिलहाल टेस्ट किट का किसी भी तरह का संकट नहीं है। चालू अप्रैल माह के पहले दो दिनों में ही प्रदेश भर में करीब 75 हजार सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 40 हजार 857 सैंपलों की जांच 1 अप्रैल को और 34 हजार 075 सैंपलों की जांच 2 अप्रैल को की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in