accused-of-stealing-in-fighter-bhawan-arrested-stolen-goods-seized
accused-of-stealing-in-fighter-bhawan-arrested-stolen-goods-seized

सेनानी भवन में चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, चोरी के सामान जब्त

धमतरी, 0 4 मई ( हि. स.)। गांव के सेनानी भवन में चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी के सामान को पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की है। चोरी की घटना के बाद छह घंटे के भीतर पुलिस ने चोरी का राजफाश कर दिया। करेलीबड़ी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार तीन मई को ग्राम पंचायत खिसोरा के सरपंच गिरीश कुमार साहू ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम खिसोरा के सेनानी भवन में लगे चार नग सिलिंग पंखे की चोरी हो गई है। इनकी अनुमानित कीमत पांच हजार रुपये है। कोरोना संक्रमण काल में गांव के ही व्यक्ति की घटना में संलिप्त होने का संदेह व्यक्त करते हुए मुखबिर को सक्रिय किया। सूचना मिली कि ग्राम खिसोरा निवासी युवराज नगारची ने अपने घर में सीलिंग पंखा छिपाकर रखा है, जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। लाकडाउन होने से कोई ग्राहक नहीं मिलने पर वह ग्राहक तलाशने अन्य गांव जाने वाला है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष साहू ने पुलिस बल के साथ आरोपित के घर में दबिश दी। पुलिस की पूछताछ में युवराज नगारची ने 29 व 30 अप्रैल को सेनानी भवन के अंदर घुसकर लोहे की पेंचिस से सीलिंग पंखा खोलकर चुराना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी का सामान जब्त किया। आरोपित युवराज नगारची 24 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। छह घंटे के भीतर चोरी का राजफाश करने में चौकी प्रभारी करेलीबड़ी उप निरीक्षक संतोष साहू, प्रधान आरक्षक दिलेश्वर कुजुर, आरक्षक बलराम सिन्हा, फगेंद्र साहू, मनोहर गायकवाड़, खोलेश्वर रावत का योगदान रहा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in