आधार कार्ड की डाटा चोरी से हैं परेशान, तो ऐसे करें इसे लॉक-अनलॉक

आधार कार्ड में आपके डिटेल की विवरण होता है । जैसे कि आपका नाम, पता, पिता का नाम है। आधार कार्ड के डिटेल का चोरी आए दिन सुनने को मिलता है। यहां जानिए कैसे रखें इसे सुरक्षित।
आधार कार्ड  की डाटा चोरी से हैं परेशान, तो ऐसे करें इसे लॉक-अनलॉक

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क । भारत में आधार कार्ड का महत्व किसी से छिपा नहीं है। अगर आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आपको बहुत कठिनाई झेलनी पड़ सकती हैं।आधार कार्ड में आपके डिटेल की विवरण होता है । जैसे की आपका नाम, पता, पिता का नाम है। ये आपके लिए फायदेमद है तो नुकसादेह भी हैं। इससे कई आम आसानी से हो जाते हैं वहीं कभी कभी यह गलत हाथ में पड़ जाए तो यह नुकसान भी पहुंचा सकता है। आधार कार्ड के डिटेल का चोरी आए दिन सुनने को मिलता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे इसे रखें सुरक्षित।

आपके आधार कार्ड के डिटेल जानकर साइबर आपराधी इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। आधार कार्ड के डिटेल को जानकर आपके बैंक खाते में रखे रकम पर भी सेंध लगाया जा सकता है। अगर आपको आधार कार्ड के चोरी का है डर तो अब चिंता ना करें । अब आप इस तरीके को अपना कर अपने आधार कार्ड के डिटेल को सुरक्षित रख सकते हैं।

क्या है लॉक- अनलॉक ?

आधार कार्ड धारक इस सुविधा का उपयोग करके सीमित समय के लिए अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक कर सकेंगे।

आधार में अनलॉक बायोमेट्रिक्स

आधार कार्ड धारक अपने बायोमेट्रिक्स लॉक होने पर ऑथेंटिकेशन के लिए अपने बायोमेट्रिक्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

कैसे आधार लॉक और अनलॉक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट- www.uidai.gov.in पर जाएं ।

  • यहां ‘My Aadhaar’ पर सिलेक्ट करें और फिर ‘Aadhaar Services’ पर क्लिक करें ।

  • इसके बाद Lock/Unlock बायोमेट्रिक पर क्लिक करें ।

  • अब यहां अपना 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करेंं और दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें।

  • इसके साथ ही Send OTP ऑप्शन चुनें ।

  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें ।

  • अब आपको बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प मिलेगा, जिसे आप चुन सकते हैं।

  • Lock बटन पर क्लिक करते ही आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा और Unlock बटन पर क्लिक करते ही अनलॉक हो जाएगा ।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in