वेबिनार में डीएम ने छात्रों के साथ विचार किए साझा
नई टिहरी, 12 जून (हि.स.)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने कोविड-19 के दौर में चुनौतियां और अवसर विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता डीएम टिहरी गढ़वाल मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना काल में आम व्यक्ति के साथ ही प्रशासन एवं सरकार के सामने आने वाली चुनौतियों व उनसे निपटने के तरीकों पर प्रकाश डाला। डॉ. कुलदीप सिंह के संयोजन में आयोजित वेबिनार में डीएम ने सरकारी स्तर पर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जितने भी प्रवासी उत्तराखंड आए हैं, उन सब की सूचना एकत्रित की जा रही है। इनमें से तकनीकी दक्ष व्यक्तियों की सूची भी तैयार की दी गई है। ताकि उनको उसी क्षेत्र में रोजगार दिया जा सके। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का डीएम ने जवाब दिए। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं को इस दौर को अपने लिए अवसर में बदलने का मौका भी है। वेबिनार के दूसरे वक्ता एमकेपी कॉलेज देहरादून की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता बलोदी, तीसरे वक्ता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने भी विचार रखे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अरुणा पी सूत्राधार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव ने किया। राजकीय महाविद्यालय क्वीली पोखरी में कार्यरत हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. राम भरोसे ने कार्यक्रम में अपना तकनीकी सहयोग प्रदान किया । हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in