विरार में चाकू घोंपकर महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

विरार में चाकू घोंपकर महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई, 12 जून, (हि. स.)। पालघर जिले के विरार पूर्व के मनवेल पाडा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक शख्स ने अपनी सास की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस दौरान पत्नी व बेटे पर भी उसने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी व बेटे को मामूली चोटें आई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विरार पुलिस धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मनवेल पाडा स्थित ब्रह्मा कॉम्लेक्स निवासी राकेश कदरेकर (45) अपनी पत्नी श्रद्धा (42) बेटा व बेटी के साथ रहता था। राकेश मुंबई में एक कंपनी में वाचमैन की नौकरी करता था। पिछले कई महीनों से वह पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस वजह से दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था। गुरुवार की रात इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। जिसके बाद श्रद्धा ने जोगेश्वरी में रह रही अपनी मां मालिनी सालवे (65) को फोन कर बताया कि पति उसके साथ झगड़ा व मारपीट करता है। शुक्रवार सुबह श्रद्धा की मां विरार आयी। और दोनों को समझाने लगी। लेकिन राकेश नहीं माना। इस बीच सास ने कहा कि मैं अपनी बेटी को अपने साथ लेकर जा रही हूं। जिससे राकेश और आग बबूला हो गया। वह कीचन में गया और चाकू लेकर पत्नी पर वार करने लगा। बीच बचाव में आई सास के पेट में उसने चाकू घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस हमले के दौरान बेटे पर भी चाकू से वार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.