अलीगढ़ में दिन दहाड़े किराना व्यापारी से दो लाख की लूट कर बदमाश फरार
news
अलीगढ़ में दिन दहाड़े किराना व्यापारी से दो लाख की लूट कर बदमाश फरार
अलीगढ़, 12 जून (हि.स.)। जनपद अलीगढ़ के कस्बा खैर में शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बाइक सवार तीन बदमाश किराना व्यापारी की दुकान से दो लाख की लूट की घटना का अंजाम देकर फरार हो गए। घटना से इलाज में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते व्यापरियों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है। वही, एक अन्य व्यापारी ने बदमाशों का पीछा किया तो उसको तमंचा दिखाकर डरा दिया। घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पुलिस बदमाशों की तलाश जुट गई है। (जारी) हिन्दुस्थान समाचार/संजीव प्रताप/मोहित-hindusthansamachar.in