बुन्देली सेना की अपील खुद पर लगाए लॉकडाउन
बुन्देली सेना की अपील खुद पर लगाए लॉकडाउन

बुन्देली सेना की अपील खुद पर लगाए लॉकडाउन

चित्रकूट,12 जून (हि.स.)। लॉकडाउन में मिली छूट पर लोगों की लापरवाही को लेकर बुन्देली सेना ने चिंता जताई है। छूट मिलते ही ग्रामीण इलाकों, बाजारों, बैंक, रेस्टोरेंट समेत भीड़भाड़ वाली जगहों में सोशल डिस्टेंस की लोग परवाह नहीं कर रहे। सरकार और प्रशासन की बजाय लोग खुद पर लॉकडाउन लगायें। मास्क और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। भीड़-भाड़ में खुद की सुरक्षा करें। लापरवाही हुई तो सभी को खामियाजा भोगना पड़ेगा। शुक्रवार को बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि लगातार देश मे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी जून और जुलाई में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा होने के संकेत दिए हैं। लॉकडाउन खुलते ही धर्मनगरी चित्रकूट में लोग लापरवाह हो गए हैं। लापरवाही का आलम यह है कि बाजारों, बैंक, रेस्टोरेंट, दुकानों आदि भीड़भाड़ की जगहों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं कर रहे हैं। बाजारों में साफी और मास्क का प्रयोग भी कम हो रहा है।यही लापरवाही बनी रही तो इसका खामियाजा बड़े पैमाने पर लोगों को भोगना पड़ेगा। लोगों को खुद पर लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। घर से बाहर निकलते ही बचाव को लेकर सतर्कता बरतनी पड़ेगी।दूसरे को छूने से बचना है। चेहरे में मास्क या साफी का प्रयोग करना है। समय-समय पर साबुन से हांथ धुलना है या सेनेटाइजर का प्रयोग करना है। संकट अभी टला नहीं है लापरवाही छोड़कर लोगों को सजग और सतर्क होना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.