लॉकडाउन में नकली सामान बनाते थे हुए गिरफ्तार
वेस्ट दिल्ली,12जून(हि.स.)।लॉकडॉउन के बीच फर्जी सामान बनाकर बाजार में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने वाले एक व्यक्ति को रोहिणी जिला की डीआईयू शाखा ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली सर्फ एक्सल और उसके पैक करने वाला सामान बरामद किया है। पुलिस ने फैक्टरी सील कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के कार्यरत मैनेजर यशपाल सपरा को विजय विहार इलाके में उनकी कंपनी का नकली सर्फ बनाने की सूचना मिली थी। उनको पता लगा था कि कंपनी का टाईड सर्फ एक्सेल काफी सस्ते दामों पर दुकानदार खरीद रहे हैं। जिसपर कंपनी रेट ही लिखा हुआ है। जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है। जिसके तुरंत बाद विजय विहार पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मैनेजर यशपाल सपरा और कंपनी के अधिकारी संजय बहल ने जिला के डीआईयू में तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ तुरंत मौके पर छापेमारी की। सी ब्लॉक विजय विहार इलाके में स्थित एक फैक्टरी में छापेमारी की गई। मौके पर रवि कुमार सैनी मिला। जिसको मौके पर ही पकड़ लिया। फैक्टरी में से करीब चार लाख रुपये का नकली सर्फ और उसके पैकिंग करने का सामान बरामद हुआ। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि रवि काफी समय से नकली सामान बनाने की फैक्टरी चला रहा था। जिससे पूछताछ कर रही है। नवीन टाईड सर्फ एक्सेल एक किलो का बाजार में 70 से 75 रुपये में बेचा करता था। जिसको बनाने में उसे करीब 30 रुपये का सामान लगा करता है। वह नकली सर्फ बनाकर एक किलो पर दो गुना पैसे कमा रहा था। वह कवर कहां से प्रिंट करवाता है और कच्चा सामान कहां से लाता है। पुलिस रवि से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in