घायल सिपाही की उपचार के दौरान मौत
news
घायल सिपाही की उपचार के दौरान मौत
एटा, 12 जून (हि.स.)। जिले के सकीट थानाक्षेत्र में तैनात 25 वर्षीय सिपाही की शुक्रवार को उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गयी। सिपाही 10 जून को सरकारी गाड़ी से उतरते समय पांव फिसलने से घायल हुआ था तथा उसकी गर्दन की हड्डी टूट गयी थी। सकीट थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया है कि मथुरा जिले के राया थानाक्षेत्र के गांव कोयल का रहनेवाला 25 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र राजवीर बीते बुधवार को सरकारी गाड़ी से उतरते समय पांव फिसल जाने से सर के बल गिर गया था। इससे इसकी गर्दन की हड्डी टूट गयी थी। पुष्पेन्द्र को उपचार के लिए आगरा के पुष्पांजलि हास्पीटल ले जाया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्णप्रभाकर-hindusthansamachar.in