हमीरपुरः कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, संक्रमित मरीजों की संख्या 40 पार
-18 नये संक्रमित मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर रवाना -एक ब्लाक के एक गांव में ही मिले कोरोना वायरस के 8 नये संक्रमित मरीज -कोरोना वायरस महामारी को मात देकर आठ संक्रमित मरीज अपने घर लौटे हमीरपुर, 12 जून (हि.स.)। जनपद में कोरोना वायरस के 18 और नये पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर रवाना हो गये हैं। जनपद में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 40 पार कर गयी है, लेकिन अच्छी बात तो यह है कि इसमें आठ मरीज कोरोना को मात देकर घर भी लौट आये हैं। सीएमओ डा.आरके सचान ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर से आयी सैम्पलों की रिपोर्ट में अठारह नये पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। इनमें सरीला क्षेत्र के चंडौत, अतरौली में एक-एक नये संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं गोहांड़ ब्लाक के त्यौतना में एक मरीज मिला है। इसी ब्लाक के चुरहा गांव में दो तथा बीरा गांव में ही आठ कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा राठ ब्लाक के नौरंगा में दो नये मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव निकले हैं। मौदहा क्षेत्र के पाटनपुर और हुसैनगंज मुहाल तथा कुरारा ब्लॉक के बेरी गांव में एक-एक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले है। सीएमओ ने बताया कि जनपद के गोहांड क्षेत्र कोरोना वायरस के अधिक मरीज सामने आये है। सर्वाधिक बीरा गांव में आठ कोरोना के आठ नये संक्रमित मरीज मिलने पर इस गांव को चारो ओर से सील कराने की कार्यवाही के लिये प्रशासन मौके पर रवाना हो गया है। इसी ब्लाक के चुरहा गांव में भी कोरोना के दो नये मरीजों को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों के परिजनों और उनके सम्पर्क में आने वालों की डिटेल खंगालने में जुट गया है। सीएमओ ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस के 40 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें आठ मरीज कोरोना को मात देकर घर भी लौट आये हैं। उन्होंने बताया कि अठारह नये संक्रमण के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर मरीजों के परिजनों और उनसे सम्पर्क में आये लोगों के सैम्पल लेकर क्वारंटाइन कराने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। नगर पालिका और नगर पंचायतें प्रशासन के निर्देश पर कोरोना वायरस से प्रभावित ग्रामों में घर-घर सैनिटाइजेशन कराने की कार्यवाही शुरू की है। ए.सीएमओ डा.रामऔतार ने बताया कि सुमेरपुर क्षेत्र के सिमनौड़ी गांव में कोरोना वायरस के चार मामले पाये गये थे जिनमें सभी मरीज इस महामारी को मात देकर घर चले गये है। अब सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र मौजूदा में कोरोना वायरस महामारी से मुक्त हो चुका है। इसके अलावा मौदहा में तीन तथा मुस्करा क्षेत्र के चिल्ली गांव का एक मरीज भी स्वस्थ होकर अपनों के बीच पहुंच गया है। बता दे कि पिछले 30 घंटे में इस जनपद में कोरोना वायरस के दो गुने मामले होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिंतित है। वहीं गांवों में भी कोरोना के लगातार मामले बढ़ने से दहशत देखी जा रही है। विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि बाहर से आये प्रवासियों के कारण ही यहां कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे है। इस कोरोना महामारी से एक कैंसर पीड़ित महिला की पाजिटिव रिपोर्ट आने से पूर्व मौत भी हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in