
कोटा, 12 जून (हि. स.)। केंद्रीय नार्कोटिक्स विभाग कोटा ने शुक्रवार को एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों से 4.8 किलो अफीम बरामद की। उप नार्कोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान टीम ने गुरुवार रात कोटा-रावतभाटा रोड पर नयागांव स्थित श्रीश्याम दूध डेयरी के सामने एक बाइक को रुकवाया। जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर पीछे बैठे व्यक्ति की गोद में छिपे हुए एक थैले से चार किलो आठ सौ ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई। पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों श्यामसिंह (28) तथा ईश्वर (19) दोनों निवासी ग्राम ढाकनी, पुलिस थाना एवं तहसील गरोठ, जिला मंदसौर (म.प्र.) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया तथा अवैध अफीम के परिवहन में प्रयुक्त की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप-hindusthansamachar.in