कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस नेता ने जताई चिंता
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस नेता ने जताई चिंता

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस नेता ने जताई चिंता

मीरा साहिब, 12 जून (हि.स.)। कस्बे में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक पार्टी के राज्य सचिव पंडित पवन रैना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर चिंता प्रकट की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में कॉन्ग्रेस नेता पवन रैना ने कहा कि जब देश में लॉकडान की जरूरत है तो उस वक्त सरकार ने लॉकडाउन को पूरी तरह से हटा दिया है जो कि केंद्र सरकार की सरासर नाकामी है और अब हर रोज 10,000 से ज्यादा मामले देश में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में बेड तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे। उन्होंने कहा कि यूरोप जैसे देशों में लॉकडाउन पूरी तरह से उस समय हटाया गया जब उनके मामले ना के बराबर आ रहे थे और हमारे देश में लॉकडाउन उस वक्त हटाया गया जब मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए और हर उस पीड़ित को अस्पताल में इलाज मिलना चाहिए जो कि इसका हकदार है और सरकार को टेस्टिंग के मामले में भी तेजी दिखानी चाहिए जितने ज्यादा टेस्ट होंगे उतना ही इस बीमारी का पता चल पाएगा। उनहोंने कहा कि इसी तरह रोज मामले बढ़ते रहे तो भारत का नंबर भी दुनिया में पहले स्थान पर आ जाएगा और देश में मौतों की संख्या भी बढ़ जाएगी। उन्होंने चीन की ओर से लद्दाख क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति साफ करनी चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि चीन ने लद्दाख में किसी तरह का अतिक्रमण किया है या नहीं और अगर अतिक्रमण किया है तो चीन को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए। इस मौके पर बैठक में पंच हरिचंद ब्लॉक प्रधान गुरमीत सिंह जितेंद्र पगत श्याम लाल मेहरा अशोक चौधरी शुभम खजुरिया चंद्र प्रकाश युवा नेता लक्षित शर्मा आदि भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.