हमीरपुर में कोरोना के 126 में से 85 रोगी स्वस्थ हुए, रिकवरी दर 67 फीसदी
हमीरपुर में कोरोना के 126 में से 85 रोगी स्वस्थ हुए, रिकवरी दर 67 फीसदी

हमीरपुर में कोरोना के 126 में से 85 रोगी स्वस्थ हुए, रिकवरी दर 67 फीसदी

शिमला, 12 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों की रिकवरी दर 67 फीसदी पहुंच गई है। जिले के लिए यह सुखद स्थिति है। हिमाचल में कोरोना के कुल मामलों के 26 फीसदी अकेले हमीरपुर जिला में हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर अर्चना सोनी ने शुक्रवार को बताया कि जिला में अब कोविड-19 संक्रमित कुल मामले 126 हो गए हैं, जिनमें से केवल 40 सक्रिय मामले हैं और 85 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक की मृत्यु हो चुकी है। जिला में स्थापित कोविड-19 स्वास्थ्य केन्द्र भोटा में इस समय तीन तथा डीसीसीसी (एनआईटी) अणु में 37 लोग दाखिल हैं। उन्होंने बताया कि गत 11 जून को देर रात पांच मरीजों की सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिनमें से दो कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। नादौन उपमंडल के बोणी क्षेत्र से संबंधित इन दोनों संक्रमितों जिनमें एक 31 वर्षीय पुरूष तथा एक 32 वर्षीय महिला शामिल हैं, को कोविड-19 डीसीसीसी एनआईटी अणु में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 11 जून को जिला में 136 सैंपल एकत्रित किए गए तथा उन्हें जांच हेतु आईएचबीटी पालमपुर भेज दिया गया है। इसमें चिकित्सा खंड टौणी देवी के 9, नादौन के 39, गलोड़ के 27, भोरंज के 4, बड़सर के 21, सुजानपुर चिकित्सा खंड के 29 तथा डॉ0 आरकेजीएमसी, हमीरपुर से 3, डीसीसीसी एनआईटी अणु के फॉलो-अप सैंपल 3 तथा कोविड-19 स्वास्थ्य केन्द्र भोटा से एक सैंपल भेजे गए। उन्होंने बताया कि इस समय जिला हमीरपुर में संगरोध संस्थानों में 111 लोग संस्थागत संगरोध में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.