स्वास्थ्य सर्वेक्षण जारी, स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर पूछ रहे लोगों से सेहत का हाल
धमतरी, 3 अक्टूबर ( हि. स.)। क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों मे इन दिनों कोरोना पाजिटिव मरीजाें की संख्या बढ़ती जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से घर-घर जाकर ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रहे हैं। वहीं सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित संदिग्धों की स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर में कोरोना जांच की जा रही है। सेक्टर पर्यवेक्षक एके काहिरा स्वास्थ्य संयोजक नीलकमल सिन्हा ने जानकारी में बताया कि बीएमओ गुरूर श्री रावटे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर क्षेत्र के गांवों में जहां कोरोना पाजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उन गांवों में घर-घर जाकर सर्विलैंस का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक ग्रामों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से सर्दी, खांसी, बुखार,गले में खरास, मुंह में खाना का स्वाद न आना व नाक में गंध का न आना ऐसे अनेक लक्षणाें की जानकारी ली जा रही है। गांव के चौक चाराहो पर बैठे लोगों से भी अपील की गई है कि अति आवश्यक होने पर ही वे घरों से बाहर निकले तथा मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। क्षेत्र के ग्राम चिटौद, पुरूर, चंदनबिरही, उसरवारा, भर्रीगांव, फागुनदाह, कनेरी, कुलिया, बालोदगहन, जगतरा, नैकुरा, कुम्हारखान ,बोरिदकला, आनंदपुर, बागतराई आदि गांवों मे सर्वेक्षण का कार्य लगभग हो चुका है। वही उपस्वास्थ्य केन्द्र पुरूर में प्रतिदिन कोरोना की जांच की जा रही है। ग्राम चिटौद के वेयरहाउस, फागुनदाह में कोरोना जांच शिविर लगाकर लोगाें की जांच की गई है। पाजिटिव मिले मरीजों को कोविड सेंटर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। घरों में सर्वसुविधा वाले ही परिवार के संक्रमितों को होमआइसोलेशन पर रखा गया है। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए ग्राम पंचायत से कहा गया है। ग्राम चिटौद में लगभग 60 परिवार को होमआइसोलेट किया गया है, उनके घरों में आने जाने प्रतिबंधित किया गया है। तथा ग्राम पंचायत को इनकी मदद करने के लिए कहा गया है। सर्विलैंस कार्यों में टीम ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक गिरवर बंजारे, नगेश श्रवण, गजेन्द्र मेश्राम, अहिल्या देवांगन, कीर्ति ठाकुर, मालती सलाम, के.नागवंशी सहित ग्रामीण स्तर के मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in