सवा सौ ट्रैफिक पुलिस को दिया ठंडा ठंडा कूल कूल दूध

सवा सौ ट्रैफिक पुलिस को दिया ठंडा ठंडा कूल कूल दूध

नई दिल्ली,12जून (हि. स.)।लॉकडॉउन में दिल्ली पुलिस की भूमिका को सभी ने सहराया है। दिन रात सडक़ पर तैनात रहकर लोगों को कोरोना से बचाने की पूरी कोशिश की है। इस वायरस की चपेट में दिल्ली पुलिस के पांच सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी भी आए हैं। जिसमें कुछ की मौत भी हो गई है। इसके बावजूद पुलिस लोगों को अभी भी बचाने की कोशिश में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस के इस साहस को देखते हुए एक दूध कंपनी ने ट्रैफिक पुलिस के करीब सवा सौ पुलिसकर्मियों को दूध की बोतल दी। उनके स्वस्थ्य की कामना की। ट्रैफिक पुलिस में तैनात एसीपी एस कौशिक ने बताया कि लोकडॉउन में ढिलाई देने के बाद दिल्ली में ट्रैफिक एकाएक बढ़ गया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी चिलचिलाती धूप में वाहनों को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रहे हैं। आजकल जिस तरह से एंबुलेंस सडक़ों पर पेशेंटों को लेकर दौड़ रही है। उनको रास्ता दिलवाने की कोशिश की जा रही है। जिससे पेशेंट को अस्पताल पहुंचकर उपचार जल्द से जल्द मिल सके। उनकी कोशिश है कि इस वक्त एंबुलेंस व वाहनों से अस्पताल जा रहे पेशेंटों को रास्ता खाली करवाकर उनको अस्पताल पहुंचाने में हम सहायता कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.