संभाग के कलेक्टरों से रूबरू हुए कमिश्नर, कोरोना की स्थिति तथा भविष्य की रणनीति की समीक्षा की
इंदौर, 12 जून (हि.स.)। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा शुक्रवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से इंदौर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों से रू-ब-रू हुये। इस दौरान उन्होंने कोरोना की वर्तमान स्थिति तथा भविष्य की रणनीति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जिलों में कोरोना मरीजों की पहचान के लिये एकरूपता के साथ पुन: सर्वे शुरू किया जाये। इसके लिये इंदौर और खरगोन जिले में सर्वे संबंधी कार्यों को आधार बनाये। उन्होंने सेम्पलों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिये। कमिश्नर डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये इंदौर संभाग के जिलों में अच्छा कार्य हुआ है,आगे भी और अच्छा कार्य करने की जरूरत है। कोरोना से निपटने के लिये भविष्य में भी तैयार रहें। उन्होंने कोरोना की वर्तमान स्थिति जैसे कोरोना की जांच, लिये जा रहे सेम्पलों की संख्या, उपचाररत और डिस्चार्ज मरीजों की संख्या, सर्वे की स्थिति, कंटेनमेंट क्षेत्रों की स्थिति आदि की जिलेवार समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने आगामी समय में किये जाने वाले कोरोना से निपटने संबंधी कार्यों जैसे मरीजों की पहचान के लिये सर्वे, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड, जांच संबंधी सुविधाएं, स्टॉफ आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में संसाधन की कमी नहीं आने दी जायेगी। सभी जिले कोरोना से भविष्य में निपटने के लिये पुख्ता इंतजाम कर तैयार रहे। उन्होंने खंडवा तथा धार में सेम्पलों की जांच क्षमता बढ़ाने के लिये आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन जिलों में सेम्पलों की जांच की क्षमता बढ़ने से इंदौर को भी लाभ मिलेगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि सभी जिलों में शीघ्र ही सर्वे पुन: शुरू किया जाये। इसके लिये आंगनवाड़ी केन्द्रों को इकाई बनाया जाये। सर्वे में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं आदि की मदद ली जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव और रोजगार सहायकों का सहयोग भी लें। सभी जिले एकरूपता के साथ सर्वे करें। सभी जिलों में कोरोना से निपटने के लिये नवाचार और अन्य अच्छे कार्य किये गये है। इन नवाचारों और अन्य कार्यों का दस्तावेजीकरण करें। इसको सभी कलेक्टर आपस में एक दूसरे से सांझा करें। उपयोगिता के आधार पर अपने-अपने जिलों में कार्यान्वित करें। उन्होंने कोरोना मरीजों की समय पर पहचान के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने समर्थन मूल्य पर खरीदे गये गेहूं के परिवहन और भंडारण के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कार्य में तेजी लाते शीघ्र से शीघ्र गेहूं के परिवहन और भंडारण का कार्य पूरा कर लिया जाये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू-hindusthansamachar.in