शटर तोड़कर 80 हजार की चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार
शटर तोड़कर 80 हजार की चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार

शटर तोड़कर 80 हजार की चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर, 26जुलाई(हि.स.)। सेट्रल बैंक बीजापुर के पास स्थितिप्रिया एजेंसी हार्डवेयर दुकान के संचालक नरेन्द्र पाण्डे की दुकान में 23जुलाई 2020 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा शटर तोड़कर दुकान अंदरगल्ले में रखे नगदी रकम कुल 80 हजार रूपये की चोरी की रिर्पोर्ट प्रार्थीनरेन्द्र पाण्डे की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक 76/2020 धारा457, 380 भादवि कायम कर 02 आरोपियों अजीत रेंग एवं अमरेश सिन्हा को गिरफ्तारकर उनके कब्जे से चोरी के 39 हजार रूपयें एवं एक मोबाईल फोन जप्तकिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवेचनाके दौरान आवेदक नरेन्द्र पाण्डे द्वारा दुकान में अल्पकालीन काम करने वालेमजदूर ग्राम उसूर निवासी अजीत रेंगा के उपर शंका होना बताया गया। संदेहीअजीत रेंग पिता समैया उम्र 19 वर्ष साकिन थाना पारा उसूर के सकुनत पर दबिशदेकर पकड़ा गया। पकड़े गये संदेही से पुछताछ पर घटना को अपने साथी आरोपीअमरजीत सिन्हा पिता अमरेश सिन्हा उम्र 21 वर्ष निवासी राउतपारा बीजापुर के साथमिलकर योजना बनाकर दुकान का शटर तोड़कर दुकान में घुसकर गल्ले सेनगदी 80 हजार रूपयेचोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपियों द्वाराअपराध करना स्वीकार किये जाने पर मेमोरण्डम कथन लिया जाकर अभियुक्त अजीतरेंगा के कब्जे से 11 हजार नगद एवं 01 नग आईटेल कंपनी का स्मार्ट फोनकीमत 10 हजार रूपये एवं अभियुक्त अमरजीत सिन्हा के कब्जे से 28 हजार एक सौ रूपयेनगद बरामद किया गया । गिरफ्तारी उपरान्त आज न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेशकर न्यायीक रिमाण्ड पर भेजा गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.