शंकर विश्वकर्मा ने बनाई अनोखी मशीन, क्षेत्र मे चर्चा का विषय
शंकर विश्वकर्मा ने बनाई अनोखी मशीन, क्षेत्र मे चर्चा का विषय

शंकर विश्वकर्मा ने बनाई अनोखी मशीन, क्षेत्र मे चर्चा का विषय

कोरिया 03 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में शासन प्रशासन के द्वारा लगातार बेरोजगारों व किसानों के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं तो वहीं कई किसान ऐसे हैं जो स्वयं के मेहनत से जिले भर में चर्चित हो चुके हैं उनकी मेहनत कोई सब्जी लगा रहा है तो कई मछलियां पाल रहा है। किसी के द्वारा मशरूम उगाया जा रहा है। इस प्रकार से सभी किसान अलग-अलग कार्य करके अपनी पहचान बनाए हैं जिसे शासन व प्रशासन के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने भी किसानों के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा है। वही जिले के पटना क्षेत्र में एक लोहार ने घर में ही कबाड़ के जुगाड़ से 6 महीनों में होम मेड हैमर मशीन बनाई है, लोहार शंकर विश्वकर्मा ने ये कमाल किया है। वह लगातार इस मशीन को अपग्रेड करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके लिए इंटरनेट का सहारा भी वे ले रहे हैं। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पटना के एक लोहार ने देश में लगे लाॅकडाउन और कोरोना काल के इन 6 महीनों के भीतर होम मेड हैमर मशीन को बना डाली है। अब क्षेत्र भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है, कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है। ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला है। पटना गांव के एक लोहार ने पत्नी के दर्द और मजदूरों की समस्या देखते हुए एक होम मेड लोहा पीटने वाली मशीन बनाई है। खास बात यह भी है कि मशीन में सिर्फ मोटर को छोड़कर पूरा सेटअप कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित है। उन्होंने कहा कि अगर इस मशीन में 20 हजार रुपए और लगा दिए जाएं, तो यह स्थायी रूप से बिजली या डीजल से चलने के लिए यह तैयार हो जाएगी। शंंकर ने बताया जुगाड़ से हैमर मशीन बनाने की कल्पना की, उसने कबाड़ से गाड़ी का पट्टा, घिसा हुआ टायर, निहाई, जुगाड़ का मुसरा और रेम लगा दिया है। इसमें पुरानी दो एचपी की मोटर भी लगा दी गई है। जिससे अब हथौड़ा चलाने का काम खत्म हो गया है। वे अब चाहते हैं कि उनके काम में बच्चों और पत्नी को भी शामिल न होना पड़े. बच्चे अपनी पढ़ाई को समय दें और पत्नी घर का काम करे अकेले ही इस मशीन से काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण वे कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेेेन्द्र पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.