रास्ता रोककर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
राजगढ़,12 जून (हि.स.)। जिले के शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने रास्ता रोकर बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में दो आरोपित अभी भी फरार बताए गए है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा। थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया ने शुक्रवार को बताया कि 24 मई को सतीश (57)पुत्र परमानंद दुबे ने शिकायत दर्ज की, बीती रात वह बाइक से खेत पर जा रहे थे, तभी मोई रोड़ पर नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-हाॅकी से हमला किया। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 341, 323, 294, 506, 325 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर बीती रात स्थानीय बसस्टेण्ड से दबिश देकर आरोपित सुल्तान (25)पुत्र प्यारजी सौंधिया, सुनील (25)पुत्र लखन सौंधिया निवासी गूजरीबे और रवि (51)पुत्र किशनलाल अग्रवाल निवासी शहीद काॅलोनी ब्यावरा को गिरफ्तार किया। हालांकि मामले में दो आरोपित अभिषेक जोगी और संजय रुहेला फरार बताए गए है। प्रकरण में काॅलोनाइजर व व्यवसाई रवि अग्रवाल के द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करने के लिए बदमाशों को सुपारी देने की बात कही गई है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेजा। कार्रवाई के दौरान एसआई अर्जुनसिंह मीना, आर.शैलेन्द्रसिंह बैस, नवीन जाट और बलवीर मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in