राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित
रायपुर, 12 जून (हि.स.)। राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3617 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्यसेवा-2019 की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को हुई थी। डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी से लेकर अन्य के कुल 242 पदों के लिए एक लाख 9 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से सिर्फ 3617 का ही चयन मुख्य परीक्षा में हो पाया है। अब मुख्य परीक्षा के लिए इन सभी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मुख्य परीक्षा कब होगी यह अभी तय नहीं है। बताया गया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 हेतु विज्ञापित पदों का 15 गुणा अभ्यार्थियों का चिन्हांकन किया जाना था, परंतु कतिपय वर्गों-उपवर्गों के वांछित संख्या में अर्ह अभ्यार्थियों की अनुपलब्धता तथा कतिपय अभ्यार्थियों के चिन्हांकन के कारण 3617 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जा सका है। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in