मानसून काल के लिए तैयार रहें सभी विभाग : एसडीएम
मानसून काल के लिए तैयार रहें सभी विभाग : एसडीएम

मानसून काल के लिए तैयार रहें सभी विभाग : एसडीएम

एसडीएम ने की अधिकारियों के साथ वर्षाकाल में आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा गोपेश्वर, 12 जून (हि.स.)। उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मानसून काल की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक में एसडीएम ने मानसून के दौरान आने वाली आपदा से निपटने के लिए विशेष तौर पर तैयार रहने के निर्देश दिए। शुक्रवार को ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़कों पर डेंजर जोन चिन्हित करने और जेसीबी तैनात करने के स्थानों की पूरी सूची तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। साथ ही कांट्रेक्ट पर रखी जाने वाली जेसीबी मशीनों की निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि कई विभागों में आपदा आने के बाद टेंडर निकाले जाते हैं, जिससे सड़कें लंबे समय तक बंद रहती हैं। एसडीएम ने आपदा कंट्रोल रूम को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मानसून से पहले राशन आदि को गांवों तक पहुंचाने और स्वास्थ्य विभाग को वर्षाकाल के दौरान भरपूर दवाइयां स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल लाइनों, बिजली व्यवस्था, स्कूलों के हाल भी ठीक करने के लिए कहा गया। बैठक में तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, खंड शिक्षा अधिकारी टीएस असवाल, उपखंड शिक्षा अधिकारी कैना चौहान, रेंजर एनके नेगी और प्रदीप गौड़ आदि अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.