भारत-बांग्लादेश सीमा पर 4.357 किलो सोना बरामद
भारत-बांग्लादेश सीमा पर 4.357 किलो सोना बरामद

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 4.357 किलो सोना बरामद

कोलकाता, 12 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 4.357 किलो सोना बरामद किया है। बीएसएफ को उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत सीमाई क्षेत्र में सोना तस्करी की सूचना शुक्रवार सुबह 9:30 बजे के करीब मिली। बीएसएफ की टीम ने कोलकाता सेक्टर अंतर्गत बॉर्डर आउटपोस्ट गोवर्धा के पास मोटर साइकिल से सीमा की ओर जा रहे युवक को रोका और उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली। इस दौरान सोने की 3 छड़ और 26 बिस्किट बरामद हुए, जिसका वजन 4.357 किलो है। इसकी कीमत 2 करोड़ 3 लाख 84 हजार 815 आंकी गई है। बीएसएफ ने बताया कि सोना तस्कर परेश रॉय उत्तर 24 परगना जिले गोवर्धा गांव का रहने वाला है। बरामद किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/मधुप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.