भारतीय मुद्रा के बदले डॉलर देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

भारतीय मुद्रा के बदले डॉलर देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

जयपुर,12 जून (हि.स.)। गलता गेट थाना इलाके में शातिर ठगों ने भारतीय मुद्रा के बदले डॉलर देने का झांसा देकर एक वकील से पांच लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज जांच करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जवाहर नगर निवासी अधिवक्ता सुशील ने मामला दर्ज करवाया कि किसी परिचित के माध्यम से राहुल पासवान और रवि सोनी नाम के युवकों से मुलाकात हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि राहुल और रवि ने पांच लाख रुपये भारतीय मुद्रा के बदले 15 लाख रुपये के डॉलर दिलवाने का झांसा दिया। इस पर पीड़ित बुधवार को इलाके में पांच लाख रुपये लेकर दोनों युवकों के पास आया था। पांच लाख के बदले राहुल और रवि ने एक डिब्बा थमाया, जिसमे ऊपर डॉलर दिखाई दिए। पीड़ित ने डिब्बा लिया और घर पर आ गया, खोलकर देखा तो उसमे ऊपर एक दो डॉलर के आलावा कागज की कतरन भरी हुई मिली। ठगी का अहसास होने पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस ने मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मदर टेरेसा नगर, मालवीय नगर निवासी राहुल पासवान (30) और रवि सोनी (25) को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.